image source
धतूरा का उपयोग ओषधि रूप से इश्तेमाल किया जाता है होम्योपैथी मैं इलाज मै धतूरा बहुत ही फायदे मंद है. सर्दी के मौसम मै होने वाला वायरल बुखार को कम करने मै बहुत ही फायदे मंद है धतूरा। गर्भ धारण करने के लिये धतूरा के फल को पीसकर सहद के साथ खाने से गर्भ धारण होता है. धतूरा के पत्तो को पीस कर पेस्ट बनाकर दर्द वाली जगहा पर लगाने से गठियो का दर्द कम हो जाता है और दांत दर्द के लिये भी बहुत फायदे मंद है धतूरा।
image source
दमा की बीमारी को ठीक करने मै बहुत फायदे मंद है धतूरा। बादी के दर्द मै को दूर करता है धातुरा और जोड़ो की सूजन को दूर करने के लिये धतूरा बहुत ही फायदे मंद है. कान के पीछे की सूजन को दूर करने के लिये धतूरा उपयोगी है और धतूरा के पत्तोका लेप बनाकर सर पर लगाने से गंजेपन को भी दूर करता है. धतूरा के बीज को पीसकर लेप हाथ पैर पर लगानेसे ज्यादा पसीना होनेकी बीमारी कम होती है. धतूरा के पत्तोका धूम्रपान करनेसे भी खासी कम हो जाती है.
Originally posted here: https://steemit.com/health/@kgn/36xjy2
No comments:
Post a Comment